पौड़ी: सरकारी विभागों को तीन से चार दिनों के भीतर ही अपने विभाग की परिसंपत्तियों का विवरण पूरी सर्तकता के साथ देना होगा. वहीं, अगर क्रॉस चेक के बाद विवरण मिस मैच हुआ, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दरअसल डीएम आशीष चौहान ने सरकारी भूमि और परिसंपत्तियों से अतिक्रमण शीघ्र हटाने को लेकर समीक्षा बैठक में ये आदेश अधिकारियों को दिए हैं.
डीएम आशीष चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बीते दिनों शहर में अतिक्रमण को हटाने के लिए जोरदार अभियान चलाया गया है. अब सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई है. जिसमें सभी विभागों को अपने विभाग के स्वामित्व, अर्धस्वामित्व अतिक्रमित या जिस भी हालत में वह भूमि या परिसंपत्ति है, उसका लैंड बैंक का पूरा ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में करीब 770 अतिक्रमण चिन्हित किए गए. जिसमें से 330 अतिक्रमण हटाए भी जा चुके हैं, जबकि बाकी पर कार्रवाई गतिमान है.