पौड़ी:कल्जीखाल ब्लॉक के थापली गांव में नेत्रहीन मनोज और उसकी पत्नी के साथ मारपीट मामले में राजस्व उप निरीक्षक और एक कर्मचारी दोषी पाया गया है. मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है. पीड़ित महिला ने इस मामले में बीते शुक्रवार को उप जिलाधिकारी से शिकायत की थी.
पढ़ें- हादसा नहीं साजिश थी महिला की मौत, पुलिस ने पति समेत चार को किया गिरफ्तार
पीड़ित महिला ने शिकायत पत्र में बताया था कि उन्हीं के रिश्तेदार ने उनके घर के सामने मिट्टी का ढेर बना दिया था. मिट्टी का ढेर हटाने के लिए उन्होंने कई बार रिश्तेदार से गुजारिश भी की थी, लेकिन उन्होंने मिट्टी का ढेर हटाने के बजाय उनके साथ बदतमीजी की.
नेत्रहीन की पत्नी संग मारपीट मामला पीड़ित महिला ने परेशान होकर मामले की शिकायत राजस्व उप निरीक्षक से की थी, लेकिन महिला की मदद करने के बजाय राजस्व उप निरीक्षक ने मनोज और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़िता ने एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी को दिया था. उप जिलाधिकारी ने मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी थी.
पढ़ें- एकता का प्रतीक है पिरान कलियर, यहां पर सभी धर्मों के लोग करते हैं रोजा इफ्तारी
इस बारे में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी पौड़ी योगेश सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार को पीड़ित पक्ष प्रार्थना पत्र लेकर उनके पास पहुंचे थे. नायब तहसीलदार को मामले की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए थे. जांच रिपोर्ट में उप निरीक्षक और एक कर्मचारी दोषी पाया गया है. जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है. आगे की कार्रवाई जिला अधिकारी के स्तर से पूरी की जाएगी.