उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में अवैध खनन पर चला राजस्व विभाग का डंडा, 3 डंपर सीज

कोटद्वार तहसील क्षेत्र से लगातार अवैध खनन होने की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में 3 डंपरों को सीज किया गया है.

kotdwar
अवैध खनन के खिलाफ राजस्व विभाग की कार्रवाई

By

Published : Jul 7, 2021, 4:37 PM IST

कोटद्वार: तहसील क्षेत्र की नदियों में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है. खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो बेखौफ हो कर अवैध खनन कर रहे हैं. अवैध खनन के खिलाफ राजस्व विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है. राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन में संलिप्त 3 डंपरों को सीज किया है. वहीं, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने सीज किए गए तीनों डंपरों की तकनीकी जांच करवाई.

उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि 30 जून के बाद से नदियों में चैनलाइजेशन का काम बंद हो गया था. उसके बाद भी नदियों से उपखनिजों के निकाले जाने की बात सामने आ रही थी. उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र से लगातार अवैध किए जाने की शिकायत मिल रही थी. शिकायतों का संज्ञान लेते हुए छापेमारी की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: नैनीताल-मसूरी में भीड़ पर HC सख्त, डेल्टा+ वैरिएंट पर भी मांगा जवाब, चारधाम यात्रा पर अभी रोक

उन्होंने बताया कि बीईएल रोड पर अवैध खनन में संलिप्त 3 डंपर उपखनिजों से लदे मिले. तीनों डंपरों को सीज करने की कार्रवाई की गई है. इन वाहनों के खिलाफ अवैध खनन का परिवहन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ओवरलोडिंग में कार्रवाई की गई है. साथ ही तीनों वाहनों की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है कि आखिर मानक के अनुरूप लोडिंग की गई थी या फिर उससे अधिक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details