पौड़ी:नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज कल्याण विभाग पौड़ी की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित हो चुका है. इस प्रतियोगिता में 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. निर्णायक मंडल की ओर से बताया गया है कि समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता से काफी सकारात्मक परिणाम निकल कर आए हैं.
बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग इस प्रतियोगिता में जहां एक तरफ बच्चों के अंदर छिपी कविता और पेंटिंग हुनर निकल कर आया है, वहीं दूसरी ओर उनमें इससे समाज के प्रति सकारात्मक सोच पैदा हुई है. इस तरह की प्रतियोगिता में जब बच्चे प्रतिभाग करते हैं तो वह इसे अपने आम जीवन में भी लागू करते हैं.
पढ़ें-बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
समाज कल्याण विभाग पौड़ी की ओर से नशा मुक्ति अभियान के तहत पोस्टर व कविता लेखन प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की गई थी. इन प्रतियोगिताओं के लिए 400 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी कृतियां समाज कल्याण विभाग को भेजी थी. विजेता रहे प्रतिभागियों को उसके और सम्मानित भी किया गया.
नशा मुक्ति अभियान प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित पढ़ें-शाहखर्च स्वास्थ्य विभाग: कोरोना काल में खरीद डालीं पौने तीन करोड़ की 36 लग्जरी कार
वहीं, पेंटिंग के निर्णायक प्रो. धन सिंह बिष्ट की ओर से बताया गया है कि उनके समक्ष आई कविता और पेंटिंग देखकर उन्हें एहसास हुआ है कि पौड़ी जनपद के बच्चों के अंदर काफी प्रतिभाएं छिपी हैं, जिन्हें निखारने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा जिस भावना से बच्चों की ओर से पेंटिंग और कविताएं लिखी गई हैं उसे जरूर हमारे समाज में बदलाव आएगा. इसके साथ ही वह अपने जीवन में भी इसे जरूर लागू करेंगे.
नशा मुक्ति अभियान प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित