श्रीनगर:हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि को कई विषयों के सेशनल अंक न मिलने के कारण छात्रों के परीक्षा परिणाम निकालने में देरी हो रही है. जिससे छात्रों के पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं हो पा रहा है. सेशनल अंक न भेजने में सबसे अव्वल श्रीनगर, पौड़ी और टिहरी कैंपस है. जो परीक्षा अनुभाग को सेशनल अंक भेजने में लेटलतीफी कर रहे हैं.
बता दें कि, अभी तक गढ़वाल विवि बीएड, बीपीएड, बीकॉम, एमकॉम, एलएलबी, एलएलएम, एमएस सी, एमए के रिजल्ट निकाल चुका है. जबकि बीएससी के परीक्षा परिणाम गुरुवार से खुलने लग जाएंगे. बीए के रिजल्ट शुक्रवार से खुलने शुरू हो जाएंगे. रिजल्ट खुलने में हो रही देरी के चलते विश्व विद्यालय में सेशनल के अंकों को समय से न भेजने को बता रहा है. जबकि जल्द परिणामों के लिए परीक्षा अनुभाग में अतिरिक्त 10 कर्मियों को भेजा गया है, जो एक माह तक परीक्षा अनुभाग में अटैच रहेंगे.