उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: HNB गढ़वाल विवि में नहीं खुले रिजल्ट, ये बताई जा रही वजह - Results not open in HNB Garhwal University

हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि को कई विषयों के सेशनल अंक न मिलने के कारण छात्रों के परीक्षा परिणाम में देरी हो रही है. जिससे छात्रों के पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं हो पा रहा है.

hnb garhwal university
HNB गढ़वाल विवि

By

Published : Nov 6, 2020, 3:48 PM IST

श्रीनगर:हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि को कई विषयों के सेशनल अंक न मिलने के कारण छात्रों के परीक्षा परिणाम निकालने में देरी हो रही है. जिससे छात्रों के पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं हो पा रहा है. सेशनल अंक न भेजने में सबसे अव्वल श्रीनगर, पौड़ी और टिहरी कैंपस है. जो परीक्षा अनुभाग को सेशनल अंक भेजने में लेटलतीफी कर रहे हैं.

HNB गढ़वाल विवि में नहीं खुले रिजल्ट.

बता दें कि, अभी तक गढ़वाल विवि बीएड, बीपीएड, बीकॉम, एमकॉम, एलएलबी, एलएलएम, एमएस सी, एमए के रिजल्ट निकाल चुका है. जबकि बीएससी के परीक्षा परिणाम गुरुवार से खुलने लग जाएंगे. बीए के रिजल्ट शुक्रवार से खुलने शुरू हो जाएंगे. रिजल्ट खुलने में हो रही देरी के चलते विश्व विद्यालय में सेशनल के अंकों को समय से न भेजने को बता रहा है. जबकि जल्द परिणामों के लिए परीक्षा अनुभाग में अतिरिक्त 10 कर्मियों को भेजा गया है, जो एक माह तक परीक्षा अनुभाग में अटैच रहेंगे.

पढ़ें:नेपाल के मानसिक रोगी को चाहिए था इलाज, भारत ने खोला झूला पुल

गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक आरसी भट्ट का कहना है कि जल्द सभी विषयों के परिणाम घाषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बीएससी के परिणाम गुरुवार से डाले जाने लगे है. जबकि बीए के परिणाम शुक्रवार से खुलने लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details