श्रीनगर:पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण विकासंड के पीठसैंण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय व छात्रावास (Netaji Subhash Chandra Bose Residential School and Hostel) खुलने जा रहा है. जिससे स्थानीय बच्चों को गांव में स्तरीय शिक्षा और पढ़ाई का माहौल मिलेगा. शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि जल्द ही पीठसैंण में 4 करोड़ 49 लाख की लागत से आवासीय विद्यालय और छात्रावास का निर्माण किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस आवासीय विद्यालय में आसपास क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने का माहौलव और उनके रहने-खाने की समुचित व्यवस्था रहेगी. यह आवासीय विद्यालय दो तलों में बनेगा. जिसमें सभी प्रकार की व्यवस्थाएं मौजूद रहेंगी. उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय के प्रथम तल में 11 कक्ष बनेंगे, जिनमें पाठन-पाठन की पूरी व्यवस्था रहेगी.