श्रीनगर: राजकीय उप जिला अस्पताल श्रीनगर में कार्यरत डॉक्टरों और कर्मचारियों को अगले साल दीपावली पर आवासीय सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. इस काम के लिए सरकार की तरफ से चार करोड़ 13 लाख 28 हजार रुपए जारी किए गए हैं. आवासों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अनुबंध कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है. इसके साथ-साथ अस्पताल में एक ब्लड बैंक भी खुलने जा रहा है, जिसके बाद मरीजों के तीमारदारों को खून के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
दरअसल, उप जिला अस्पताल श्रीनगर में पहले से ही डॉक्टरों के लिए आवास बने हुए हैं, लेकिन समय के साथ कुछ भवन पुराने हो गए. इसके अलावा अस्पताल के नए भवन निर्माण हेतु कुछ भवन तोड़ दिए गए, जिसके चलते आवास कम हो गए थे. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने यहां नए आवासीय भवन निर्माण की स्वीकृति दी है.
पढ़ें-गड्ढा मुक्त अभियान में हीलाहवाली पर दो अधिकारी निलंबित, शासन ने जारी किया आदेश
अस्पताल परिसर में एक टाइप 5 (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आवास), दो टाइप 3 (चिकित्सक आवास) और आठ टाइप 2 (कर्मचारी आवास) हेतु सरकार ने चार करोड़ 13 लाख 28 हजार की धनराशि मंजूर की. आवास बनाने का जिम्मा ग्रामीण विकास विभाग को दिया गया है. प्रारंभिक तौर पर निर्माण हेतु कार्यदाई संस्था आरडब्ल्यूडी को एक करोड़ 72 लाख रुपये दे दिए गए हैं. मौजूदा समय में अस्पताल के पुराने भवनों को तोड़कर मलबा हटाने का काम चल रहा है. मलबा हटने के बाद कार्यदाई संस्था काम शुरू कर देगी.