श्रीनगर: उत्तराखंड में जिस तरह से आए दिन बादल फटने (cloud burst) की घटनाएं सामने आ रही हैं, उसको लेकर वैज्ञानिक पिछले कुछ समय से शोध कर रहे हैं. बादल फटने की घटनाएं लगातार क्यों बढ़ती जा रही हैं? इस पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि (एचएनबी) श्रीनगर गढ़वाल और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने शोध किया. शोध में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. बादल फटने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी का एक कारण जंगलों में लगी आग भी निकला है. अध्ययन की ये रिपोर्ट एटमॉस्फेरिक एनवायरमेंट जर्नल में भी प्रकाशित हुई है.
दरअसल, हाल ही में एचएनबी विवि (HNB research) और आईआईटी कानपुर (IIT kanpur research) के वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से क्लाउड कंडेनसेशन न्यूक्लियर (सीसीएन) की सक्रियता को मापा. वैज्ञानिकों ने पहली बार मध्य हिमालय के ईकोसिस्टम के रूप में संवेदनशील क्षेत्रों में मौसम की विभिन्न स्थिति के प्रभाव में अधिक ऊंचाई वाले बादलों के निर्माण और स्थानीय मौसम की घटना की जटिलता पर इसके प्रभाव का अध्ययन किया.
पढ़ें- जून में हुई सामान्य से 35% अधिक बारिश, चमोली और बागेश्वर ने तोड़ा रिकॉर्ड
2018 से चल रहा शोध
इस दौरान वैज्ञानिकों के शोध में सामने आया कि सीसीएन (CCN) की उच्चतम सांद्रता भारतीय उपमहाद्वीप में जंगलों की आग से जुड़ी हुई है. शोध में पता चला कि सीसीएन यानी बादल की छोटी बूंदों के आकार के बराबर कण जिस जलवाष्प से बादलों का निर्माण करती हैं, उनमें जंगलों की आग के कणों की मात्रा बेहद ज्यादा थी. यानी सीसीएन का ये बड़ा बादल आग की घटनाओं के जुड़ाव को दर्शाता है. वैज्ञानिक इस पर 2018 से काम कर रहे हैं.