उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में आए अधिकारी, सिडकुल में सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू - renovation of roads in kotdwar siidcul area

कोटद्वार सिडकुल क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत के लिए सिडकुल प्रशासन ने एस्टीमेट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा दिया है.

सिडकुल में पुनर्निर्माण कार्य.

By

Published : May 20, 2019, 3:07 PM IST

कोटद्वार: बलभद्रपुर, जशोधरपुर और सिगड़डी सिडकुल क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत के लिए सिडकुल प्रशासन ने एस्टीमेट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा दिया है. सिडकुल क्षेत्र में ओवरलोड वाहन आते-जाते रहते हैं. जिस कारण सिडकुल की सड़कें जल्दी उखड़ जाती हैं. वहीं, सिडकुल प्रबंधक केएन नौटियाल का कहना है कि एस्टीमेट पास होने के बाद सिडकुल की सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

बता दें कि कोटद्वार रीजन के बलभद्रपुर-जशोधरपुर-सीगड़डी स्थित सिडकुल की सड़कों का निर्माण साल 2015-16 में संपन्न हुआ था. समय से मरम्मत नहीं होने पर सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. सिडकुल क्षेत्रीय प्रबंधन ने इन सड़कों का संज्ञान लिया और सड़कों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाकर सिडकुल के उच्च अधिकारियों को भेज दिया है.

सिडकुल में पुनर्निर्माण कार्य.

पढ़ें:सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, ई-रिक्शा पर लादकर शव ले गए पोस्टमार्टम हाउस

वहीं, सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक केएन नौटियाल ने कहा कि हमारे पास कोटद्वार रीजन के अंतर्गत तीन इंडस्ट्रियल एरिया आते हैं. जिसमें बलभद्रपुर, जसोधरपुर और सिगडड़ी शामिल हैं. तीनों सिडकुल के लिए ऑपरेशन ऑन मेंटेनेंस के लिए एस्टीमेट तैयार कर दिए गए हैं. इसके लिए स्टेटमेंट तैयार कर दिया गया है और जल्द ही सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details