कोटद्वार: बलभद्रपुर, जशोधरपुर और सिगड़डी सिडकुल क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत के लिए सिडकुल प्रशासन ने एस्टीमेट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा दिया है. सिडकुल क्षेत्र में ओवरलोड वाहन आते-जाते रहते हैं. जिस कारण सिडकुल की सड़कें जल्दी उखड़ जाती हैं. वहीं, सिडकुल प्रबंधक केएन नौटियाल का कहना है कि एस्टीमेट पास होने के बाद सिडकुल की सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि कोटद्वार रीजन के बलभद्रपुर-जशोधरपुर-सीगड़डी स्थित सिडकुल की सड़कों का निर्माण साल 2015-16 में संपन्न हुआ था. समय से मरम्मत नहीं होने पर सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. सिडकुल क्षेत्रीय प्रबंधन ने इन सड़कों का संज्ञान लिया और सड़कों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाकर सिडकुल के उच्च अधिकारियों को भेज दिया है.