श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (action on encroachment) बुधवार से शुरू हुई. बुधवार को सबसे पहले डांग रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. यहां सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा कच्चे झोपड़े बनाकर अतिक्रमण किया गया था. इसके साथ-साथ पुलिस प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा के मद्देनजर सड़कों के किनारे खड़े किए गए वाहनों को भी क्रेन के जरिए उठाकर कोतवाली में खड़ा किया. पुलिस अब इन वाहनों के चालान की कार्रवाई कर रही है.
श्रीनगर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, नो पार्किंग में पार्क वाहनों को किया सीज - action against encroachment
श्रीनगर प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. प्रशासन ने 100 अतिक्रमण को चिन्हित किया है. इसके अलावा चारधाम यात्रा के तहत प्रशासन ने नो पार्किंग जोन में पार्क वाहनों को सीज करना शुरू कर दिया है.
श्रीनगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले प्रशासन ने कच्चे-पक्के अतिक्रमण को चिन्हिकरण का कार्य किया गया था, जिसमे शहरभर में 100 से अधिक अतिक्रमण को चिन्हित किया गया. इसी के तहत आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है. बता दें कि श्रीनगर में पराग डेरी, श्रीकोट, एनएच 58 में लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है.
ये भी पढ़ेंः दिनेशपुर में 'अदृश्य शक्ति' ने बुलडोजर से गिराया सिंचाई विभाग का गोदाम और भवन, पंचायत से हुई तनातनी
उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को पहले से ही नोटिस दिए गए थे कि वे स्वयं अपने अतिक्रमण को हटा दें लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया गया, जिसके बाद आज ये कार्रवाई की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि पूरे शहर में 100 से भी अधिक अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया है. इन सभी पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.