उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: गजेंद्र हत्याकांड में 4 गिरफ्तारी, परिजनों के हंगामा के बाद पुलिस का एक्शन - blocked four hours in Kotdwar

कोटद्वार में हल्दूखाता-सर्वोदय चौक सुबह से दोपहर 1 बजे तक 4 घंटे जाम (jam in kotdwar) रहा. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना (people faced problems) पड़ा. वहीं, अब इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रदुम्न नेगी व पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

Etv Bharat
चार घंटे पर मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 30, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 5:27 PM IST

कोटद्वार: नगर निगम के वार्ड नंबर 36 शीतलपुर नई बस्ती में 10 दिन पहले चार युवकों ने 36 वर्षीय युवक के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद घायल गजेन्द्र सिंह की इलाज के दौरान देहरादून में निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई. गजेन्द्र की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने कोटद्वार कोतवाली के अन्तर्गत कलालघाटी चौकी की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुये कोटद्वार-चिल्लरखाल-हरिद्वार मोटरमार्ग पर सुबह 9 बजे से जाम (jam in kotdwar) लगा दिया.

साथ ही परिजनों ने उचित मुआवजा व कलालघाटी चौकी के सभी पुलिस को अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग को लेकर लगभग 4 घंटे तक सड़क जाम भी किया. कोटद्वार सीओ गणेश लाल कोहली ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल ने मृतक के परिजनों से तीनों मांग वार्ता के बाद फिलहाल दो घंटे के लिए जाम खुलवाया. मांग पूरी न होने पर परिजनों व ग्रामीण हल्दूखाता/ सर्वोदय चौक पर जाम लगा देंगे. ऐसे में अब ग्रामीणों की मांग पर एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रदुम्न नेगी व कॉन्सटेबल को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है.

गजेंद्र हत्याकांड में 4 गिरफ्तारी.

पढ़ें-हल्द्वानी में जोहार संस्कृति की झलक, धरोहर को संजो रहे लोग, देखिए वीडियो

मृतक गजेन्द्र की 10 दिन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्त माथुर सिंह (32) भोजपुर, बिजेंद्र कुमार उर्फ मोनू (27), गोविन्द सिंह (49), सीताराम(56) को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी कोटद्वार ने बताया मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 30, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details