प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी निदेशक, एनआईटी उत्तराखंड. श्रीनगर:प्रदेश के एकमात्र राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में सिविल वर्क के साथ संस्थान को मजबूत करने के लिए जल्द बड़ी संख्या में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. आने वाले दिनों में संस्थान में 50 से अधिक विभिन्न पद भरे जाने हैं. जल्द ही इन पदों को भरने के लिए स्क्रूटनी शुरू कर दी जाएगी और दो महीने के भीतर इन पदों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति हो जाएगी.
एनआईटी उत्तराखंड के श्रीनगर और सुमाड़ी कैंपस में भवनों की निर्माण प्रक्रिया तेजी से चल रही है. वहीं एकेडमिक और प्रशासनिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए संस्थान पहले चरण में 50 से अधिक पदों पर नियुक्तियों की शुरुआत करने जा रहा है. इन पदों पर एक रजिस्ट्रार, 9 प्रोफेसर, 7 असिस्टेंट व एसोसिएट प्रोफेसर, व 32 नॉन टीचिंग स्टाफ के पद भरे जाने हैं. इसको लेकर संस्थान ने फॉर्म भरने की तारीख क्लोज कर दी है और इन पदों को लेकर अब स्क्रूटनी प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गयी है.
पढ़ें-जोशीमठ भू-धंसाव: NIT उत्तराखंड के वैज्ञानिक करेंगे 'संकट' का अध्ययन, बचाव का रास्ता खोजेंगे
एनआईटी (National Institute of Technology) उत्तराखंड के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया के तहत काम किया जा रहा है. दो माह के भीतर इन 50 पदों को भर लिया जाएगा, फिर सेकेंड टर्म की नियुक्ति प्रकिया पर काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि इन नियुक्तियों के बाद एनआईटी की प्रशासनिक क्षमताएं जहां बढ़ेंगी वहीं अध्यापकों के पद भरने से छात्रों को अच्छा एकेडमिक माहौल मिल सकेगा.
एनआईटी उत्तराखंड: शिक्षा मंत्रालय द्वारा संसद के अधिनियम के तहत National Institute of Technology 2009 में स्थापित हुआ था. NIT UK पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में स्थित है. प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी अभी एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक हैं. यह सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है और 10 नए स्थापित NIT में से एक है. मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2021 में संस्थान को इंजीनियरिंग श्रेणी में 186वां स्थान दिया गया था. एनआईटी उत्तराखंड 9 विभागों के तहत इंजीनियरिंग के विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) कार्यक्रमों में पूर्णकालिक प्रवेश प्रदान करता है.