उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार और रानीखेत में जोरों से चल रही अग्निवीरों की भर्ती, हजारों युवाओं ने लगाई दौड़ - recruitment of Agneepath scheme

कोटद्वार में अग्निपथ योजना के दूसरे दिन 4,948 युवाओं ने प्रतिभाग किया. कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र रानीखेत में भी सेना की अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है. यहां पहले दिन 3,662 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें 2347 युवा दौड़ में शामिल हुए.

recruitment of Agneepath scheme
कोटद्वार और रानीखेत में जोरों से चल रही अग्निवीरों की भर्ती

By

Published : Aug 20, 2022, 8:26 PM IST

रानीखेत/कोटद्वार: उत्तराखंड में इन दिनों अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है. इसके लिए गढ़वाल के कोटद्वार और कुमाऊं के रानीखेत में अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है. कोटद्वार में रैली के दूसरे दिन चमोली जिले की 4 तहसीलों और जिला उत्तरकाशी की 3 तहसीलों के 5943 उम्मीदवारों ने दूसरे दिन उपस्थित होने के लिए पंजीकरण कराया. इसमें कुल 4948 उम्मीदवार उपस्थित हुए. कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र रानीखेत में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन 3662 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया. जिसमें 2347 युवा दौड़ में शामिल हुए.

कोटद्वार में अग्निवीरों की भर्ती:कोटद्वार में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है. एडीजी भर्ती मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत 7 जिलों के लिए कोटद्वार में हो रही सेना भर्ती रैली का दौरा किया. मेजर जनरल राजपुरोहित ने रैली के दूसरे दिन की पहले दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही उन्होंने रैली की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. चमोली जिले की 4 तहसीलों और जिला उत्तरकाशी की 3 तहसीलों के 5943 उम्मीदवारों ने दूसरे दिन उपस्थित होने के लिए पंजीकरण कराया. इसमें कुल 4948 उम्मीदवार उपस्थित हुए.

पढ़ें-उत्तराखंड में बादलफाड़ मुसीबत, सड़क से लेकर कस्बे तक डूबे, कहीं मकान ढहे तो कहीं गाड़ियां बहीं

बता दें अग्निपथ योजना के तहत 21 अगस्त को उत्तरकाशी के भटवाड़ी बरकोट, बडकोट, पुरोला, मोरी, धनतरी जोशीयग और रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ व बसुकेदार तहसील के युवा भर्ती में शारीरिक दक्षता व मापदंड में प्रतिभाग करेंगे.

रानीखेत के सोमनाथ मैदान में भर्ती: भर्ती रैली एआरओ अल्मोड़ा द्वारा सेना के सोमनाथ मैदान में कराई जा रही है. भर्ती रैली में पहले दिन अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के नौजवानों ने अपनी किस्मत आजमाई. काफी संख्या में युवा भर्ती में भाग्य आजमा रहे हैं.

मैदान में युवाओं की दौड़ सहित शारीरिक दक्षता संबंधी विभिन्न परीक्षण जारी है. प्री हाइट टेस्ट में असफल होने पर कई युवाओं को भर्ती में शामिल होने का मौका नहीं मिल सका. जिसके कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. वहीं, भर्ती रैली के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details