श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के इतिहास एवं पुरातत्व के विभागाध्यक्ष प्रो. आरसी भट्ट को प्रति कुलपति नियुक्त किया गया है. प्रो. भट्ट को वर्तमान में गढ़वाल विवि ने बीएड/बीपीएड प्रवेश परीक्षा समन्वयक की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी हुई है.
बता दें कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में साल 2017 से प्रति कुलपति का पद रिक्त था. 30 नवंबर को संपन्न विवि की कार्य परिषद की बैठक में उक्त पद पर विवि के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. आरसी भट्ट की नियुक्ति कर दी गई. प्रो. आरसी भट्ट साल 1988 से विवि में संकाय सदस्य हैं. उन्होंने पुरातत्व के क्षेत्र में काफी उपलब्धियां हासिल हैं.
श्रीनगर: प्रो. आरसी भट्ट बने गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति - Hemvati Nandan Garhwal Central University
प्रो. आरसी भट्ट को हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का प्रति कुलपति नियुक्त किया गया है.प्रो. आरसी भट्ट साल 1988 से विवि में संकाय सदस्य हैं. उन्होंने पुरातत्व के क्षेत्र में काफी उपलब्धियां हासिल हैं.
प्रो. आरसी भट्ट
पढ़ें-जनेऊ बना राजनीतिक बहस का मुद्दा, सीएम धामी और हरीश रावत आमने-सामने
उनके नेतृत्व में मोरध्वज, मलारी, पुरोला व किन्नौर घाटी में पुरातात्विक महत्व के नए क्षेत्र ढूंढे गए थे. वह तीन साल तक विवि में परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इस मौके प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि वो नई जिम्मेदारी का कर्तव्य निष्ठा के साथ पालन करेंगे और छात्र हितउनकी प्राथमिकता रहेगी.