उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रमिकों के घर तक पहुंचाई जाएगी राशन किट, प्रवासियों को भी लॉकडाउन तक मिलेगी सुविधा

श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के लिए अब उनके घर तक राशन किट पहुंचाया जाएगा. जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

kotdwar
राशन किट वितरण

By

Published : May 27, 2020, 6:22 PM IST

Updated : May 27, 2020, 9:31 PM IST

कोटद्वार: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने श्रमिक राशन किट योजना का शुभारंभ किया. इस योजना को उत्तराखंड भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड की ओर से शुरू किया गया है. इसके तहत प्रदेश में रजिस्टर्ड श्रमिकों को राशन किट दिया जाएगा. इस दौरान श्रम मंत्री ने श्रमिकों को राशन किट बांटे. साथ ही उन्होंने कहा कि श्रम विभाग हर समय श्रमिकों के साथ खड़ा है.

बता दें कि प्रदेश में करीब तीन लाख श्रमिक पंजीकृत हैं. जिन्हें श्रम विभाग राशन किट देगा. वहीं, प्रदेश में प्रवासी मजदूरों का भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. जिन्हें भी लॉकडाउन के बीच श्रम विभाग अस्थाई तौर पर राशन किट मुहैया कराएगा. जबकि, यह राशन किट सिर्फ लॉकडाउन तक ही दी जाएगी. उसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन स्वतः ही समाप्त हो जाएगा.

श्रमिकों के घर तक पहुंचाई जाएगी राशन किट

पढ़ें:बदहाल क्वॉरंटाइन सेंटर्स को लेकर सख्त हुआ हाईकोर्ट, निरीक्षण के लिए नियुक्त किये जिला विधिक प्राधिकरण सचिव

वहीं, वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड की ओर से प्रदेश में रजिस्टर्ड श्रमिकों को राशन किट दिया जाएगा. साथ ही बिना रजिस्टर्ड वाले श्रमिक यानि प्रवासियों को भी राशन किट देने का निर्णय लिया गया है. यह राशन किट प्रदेश के तीन लाख निर्माण श्रमिकों को दी जाएगी. श्रम मंत्री ने बताया कि राशन किट देने का शुरुआत कोटद्वार से किया गया है. हर श्रमिक को उनके क्षेत्र में ही यह किट दी जाएगी.

Last Updated : May 27, 2020, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details