उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1 सितंबर से खाद्यान्न गोदामों से अनाज नहीं उठाएंगे राशन डीलर, मानदेय की मांग - Ration Dealers in Kirtinagar Block

श्रीनगर में कीर्तिनगर ब्लॉक के राशन डीलरों ने 1 सितंबर से खाद्यान्न गोदामों से अनाज न उठाने की घोषणा कर दी हैं.

godowns
godowns

By

Published : Aug 28, 2021, 10:56 AM IST

श्रीनगर:कीर्तिनगर ब्लॉक के राशन डीलरों ने 1 सितंबर से खाद्यान्न गोदामों से अनाज न उठाने की घोषणा कर दी है. इससे ग्रामीण और शहरी इलाकों में गरीब तबके के लोगों को राशन ने मिलने से दिक्कतें उठानी पड़ सकती है.

बता दें कि, राशन विक्रेता डीलरशिप के बदले अपना मानदेय की मांग प्रदेश भर में कर रहे हैं. उनकी मांग है कि प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं द्वारा वितरित की जा रही राशन विक्रय करने के बदले उन्हें फिक्स मानदेय दिया जाए.

खाद्यान्न गोदामों से अनाज नहीं उठाएंगे राशन डीलर.

विक्रेताओं का कहना है कि नि:शुल्क कार्य करने के कारण उनकी घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है. घर परिवार पालने में भी उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:धामी कैबिनेट बैठक: पंतनगर विवि को केंद्रीय दर्जा देने के लिए भेजेंगे प्रस्ताव, जानें 10 बडे़ फैसले

कीर्तिनगर के पूर्ति निरीक्षक आदित्य मोहन कठैत ने बताया कि कीर्तिनगर ब्लॉक में कुल 81 राशन डीलर है. जिनको धीरे-धीरे उठान का भाड़ा दिया जा रहा है. लेकिन डीलर मानदेय की मांग उठा रहे है. उन्होंने बताया कि डीलरों ने इस माह तक का राशन गोदाम से ले लिया है. लेकिन डीलरों ने अगले माह से राशन न उठाने की चेतावनी दी है. जिससे समस्या बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details