उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से भर रहा गरीबों का पेट

पौड़ी जिले में लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन दिया जा रहा है. साथ ही सभी राशन कार्ड धारकों को भी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिया जा रहा राशन.

By

Published : Apr 14, 2020, 1:33 PM IST

पौड़ी: देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद गरीब परिवारों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. पौड़ी में लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी-मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले लोगों को प्रशासन की तरफ से लगातार मदद पहुंचायी जा रही है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिया जा रहा राशन.

पौड़ी में केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आने वाले सभी लोगों को निशुल्क 5 किलो प्रति यूनिट राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. जो परिवार राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना और अंत्योदय योजना के अंतर्गत आते हैं, उन परिवारों को लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ लगातार पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ें:हॉट स्पॉट इलाकों में स्थिति बिगड़ी तो लग सकता है कर्फ्यूः डीजी एलओ

जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोली ने बताया कि सभी राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही जो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे हैं, उनके लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन अलग से उपलब्ध कराया जा रहा है.

जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोली ने बताया कि हर परिवार तक जरूरत की चीजें मुहैया करायी जाएंगी. उन्होंने बताया कि सरकार की इस योजना का शुभारंभ आज से किया गया. जिसके तहत हर गांव, ब्लॉक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details