कोटद्वार:गुलदार से लड़कर अपने भाई की जान बचाने वाली राखी को उसकी बहादुरी के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. राखी को ये पुरस्कार 26 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दिया जाएगा. वहीं, तीनों सेना प्रमुखों के साथ वह मंच पर चलकर आएगी और राष्ट्रपति के हाथों से पुरस्कार प्राप्त करेगी.
बता दें कि घटना पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक की 4 अक्टूबर 2019 की है, जब राखी खेत से अपनी मां शालिनी के साथ वापस अपने 4 वर्षीय भाई को कंधे में बैठाकर घर जा रही थी. तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उसके भाई पर हमला कर दिया था. अपनी जान की परवाह न करते हुए उसने अपने भाई को गुलदार से बचाया. जिसमें राखी बुरी तरह घायल हो गई थी.
गुलदार ने उस पर काफी जोरदार हमला किया था. जिससे राखी बेहोश हो गई साथ ही उसके सिर में फैक्चर हो गया था. शरीर पर कई जगह तेंदुए के दांत और पंजों के हमले के निशान थे ऐसी स्थिति में किसी की भी जान हलक में आ जाती, लेकिन राखी वाकई में साहस का परिचय दिया.