उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की जनसभा, ऋतु खंडूरी के लिए मांगे वोट

कोटद्वार में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने जनसभा की. जिसमें उन्होंने ऋतु खंडूरी के लिए वोट मांगे.

rajya-sabha-mp-anil-baluni-held-a-public-meeting-in-kotdwar-and-sought-votes-for-ritu-khanduri
कोटद्वार में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की जनसभा

By

Published : Feb 5, 2022, 5:49 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी आज कोटद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ऋतु खंडूरी भूषण के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान अनिल बलूनी ने जनता को भी संबोधित किया.

राज्य सभा सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी को याद करते हुए कहा उनकी ही तरह ऋतु खंडूरी भी ऊर्जावान नेता हैं. उन्होंने कहा आप लोगों से अपेक्षा की आप डबल इंजन की सरकार बनाएंगे. जिससे कोटद्वार को दो-दो निधि मिलेगी.

एक सवाल के जवाब में अनिल बलूनी ने कहा उत्तराखंड में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा इस बार भाजपा 60 पार के नारे को लेकर आगे बढ़ रही है. जिसे जरूर पूरा किया जाएगा.

कोटद्वार में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की जनसभा

पढ़ें-शादी समारोह पार्टी में हरदा ने जमकर लगाए ठुमके, कहा- BJP महंगाई-बेरोजगारी पर करें बात

कोटद्वार विधानसभा सीट पर भाजपा का इतिहास:कोटद्वार विधान सभा में भाजपा का इतिहास देखें तो अभी तक भाजपा ने इस सीट पर हमेशा पैराशूट प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. 2002 की बात करें तो पार्टी ने पैराशूट प्रत्याशी अनिल बलूनी को मैदान में उतारा, लेकिन, उनका नामांकन निरस्त होने के कारण पार्टी को निर्दलीय प्रत्याशी भुवनेश खर्कवाल को समर्थन देना पड़ा.

2005 के उपचुनाव में फिर से अनिल बलूनी को मैदान में उतारा गया. 2007 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए तत्कालीन ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र रावत, 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी और 2017 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए डा. हरक सिंह रावत मैदान में उतारे गए. एक बार फिर पार्टी ने स्थानीय को दरकिनार कर ऋतु खंडूरी को मैदान में उतारा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details