श्रीनगरःनगर पालिका में बीते आठ महीने से खाली चल रहे ईओ के पद पर राजेश नैथानी को नियुक्ति दी गई है. नैथानी इससे पहले कोटद्वार नगर पालिका के ईओ का पदभार संभाल रहे थे. वहीं, उन्होंने श्रीनगर में विकास कार्यों को गति देने की बात कही.
बता दें कि बीते आठ महीने से तहसीलदार सुनील राज अतिरिक्त रूप से नगर पालिका का भी कार्य देख रहे थे. जिससे दोनों जगहों का दवाब उन्हीं पर आ रहा था, लेकिन कोटद्वार से आए राजेश नैथानी ने विधिवत रूप से श्रीनगर नगर पालिका के ईओ का पदभार ग्रहण कर लिया है. वहीं उनके श्रीनगर पहुंचने पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वागत किया गया.