पौड़ी: कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र शाह शुक्रवार को पौड़ी पहुंचे. इस दौरान राजेंद्र ने कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफे के 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने वालों का वे सम्मान करते हैं. बाकि सभी नेता ड्रामा कर रहे हैं. वहीं, राज्य सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पौड़ी में कोई भी कार्य धरातल पर पूरा नहीं हुआ है.
राजेंद्र शाह ने कहा कि पौड़ी के लिए बनाई गई पेयजल संबंधी नानघाट पेयजल योजना पूर्ण होने के बाद भी पौड़ी की जनता को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. ल्वाली झील के निर्माण की बातें उत्तर प्रदेश के समय से चली आ रही हैं और अगर सरकार सच में कुछ करना चाहती है, तो नई योजनाओं की जल्द शुरुआत करे.