कोटद्वार: नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पांचवें मिल के पास एक बरसाती नाला राहगीरों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है. पिछले पांच सालों में यह नाला पांच राहगीरों की जान ले चुका है. वहीं 12 से अधिक लोग इस नाले से बाल-बाल बचे हैं.
बता दें कि दुगड्डा-कोटद्वार के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे बरसाती नाले की चौड़ाई करीब 15 फीट है. बरसात में मूसलाधार बारिश के दौरान इस नाले में पानी का बहाव काफी तेज रहता है. पानी के साथ छोटे-बड़े बोल्डर भी मलबे में बहकर आते हैं. जिसके चलते यह नाला सड़क पर चल रहे राहगीरों के लिए खतरे से खाली नहीं रहता. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने यहां एक चेतावनी बोर्ड लगाकर अपने कर्तव्य की पूर्ति कर दी है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने इस नाले पर पुल बनाना जरूरी नहीं समझा.