उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार और रुद्रप्रयाग में झमाझम बारिश, ठंड में हुआ इजाफा - rain started in kotdwar

कोटद्वार में सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश होने से ठंड में इजाफा हो गया है और लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं.

kotdwar
ठंड में हुआ इजाफा

By

Published : Jan 6, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 1:14 PM IST

कोटद्वार/रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.वहीं कोटद्वार में सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश होने से ठंड में इजाफा हो गया है और लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग में भी दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे आमजन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. वहीं इस बारिश के कारण व्यापारियों और वाहन चालकों पर बुरा असर हुआ है.

गौर हो कि प्रदेश में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं कोटद्वार में सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश होने से ठंड में इजाफा हो गया है. बारिश की वजह से कोहरा पड़ रहा है.
पढ़ें:पीएम से मिले पंजाब के नेता, कहा- किसान आंदोलन में घुसे माओवादी, नहीं सुलझने दे रहे गतिरोध

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से माध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई थी. साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, एवं पिथौरागढ़ जनपदों में 1600 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों में व शेष जनपदों में 2000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी का मौसम विभाग ने अंदेशा जताया था.

रुद्रप्रयाग में भी बारिश से जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

रुद्रप्रयाग जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में दो दिनों से बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है. निचले क्षेत्रों में बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हो गया है. बारिश के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. रुद्रप्रयाग में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. सुबह छह बजे खुलने वाला रुद्रप्रयाग बाजार ठंड और बारिश के चलते दस बजे तक नहीं खुल पा रही हैं. आसमान में छायी धुंध के कारण सुबह आठ बजे तक चारों ओर अंधेरा ही रहा. वाहन सुबह भी लाइट जलाकर चलती रही. जनपद के रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, भीरी, फाटा, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, चंद्रपुरी समेत अन्य स्थानों पर बारिश जारी है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details