श्रीनगरः महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत इन दिनों निर्माण कार्य जारी है. श्रीनगर में भी निर्माण कार्य किया जा रहा है. साथ ही रेलवे की ओर से श्रीनगर में एक अस्पताल बनाया जा रहा. यह अस्पताल 52 बेड की क्षमता वाला होगा. अधिकारियों की मानें तो आगामी 15 दिनों के भीतर अस्पताल का सारा काम पूरा कर लिया जाएगा.
बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम कर रही संस्था आरवीएनएल इस अस्पताल को बना रही है. इसे जनता को जल्द समर्पित किया जाएगा. उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. रेलवे की ओर से तैयार किए जा रहा ये अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसका फायदा स्थानीय लोगों को मिलेगा.