श्रीनगर: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की मुख्य टनल-11 का काम शुरू हो गया है. श्रीनगर के एक मात्र खेल मैदान जीएनटीआई के नीचे से शुरू होने वाला ये टनल डूंगरी पंथ में जाकर मिलेगी. टनल के आखिरी झोर पर खुलने पर ये निर्माणाधीन धारी देवी रेलवे जंक्शन में मिलेगा. साढ़े नौ किलोमीटर की यह टनल श्रीनगर के नीचे से बन रही है.
साढ़े नौ किलोमीटर के इस टनल को दो हिस्सों में डिवाइड किया गया है, पहली टनल जीएनटीआई से स्वीत तक जाएगी, फिर दूसरी टनल स्वीत से डूंगरी पंथ में मिलेगी. जहां से धारी रेलवे स्टेशन में रेल मार्ग खुल जाएगा. इस टनल को बनाने में रेलवे विकास निगम 18 सौ करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. टनल निर्माण के लिए विदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. टनल समानांतर स्कैप टनल भी बनाई जा रही है, ताकी इमरजेंसी पड़ने पर यात्रियों की जान बचाई जा सके.