श्रीनगर: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में कार्य कर रहे कर्मियों, मजदूरों ने रेलवे की लाइन में मुख्य रूप से कार्य कर रही नवयुगा कंपनी पर शोषण करने का आरोप लगाया है. गुस्साए कर्मियों ने माधो सिंह भंडारी स्मारक के सामने कंपनी के विरोध में नारेबाजी करते हुए रेलवे लाइन के काम को रोकने के साथ पूरी तरह से काफी बहिष्कार की चेतावनी दी.
कर्मियों का कहना है कि नवयुगा कंपनी उनसे छुट्टियों के दिन भी काम करवाती है. त्योहार होने पर भी उन्हें छुट्टी नहीं दी जाती, जो काम मजदूर ओवर टाइम में करते हैं, उन्हें उनका पैसा भी नहीं दिया जाता है. कंपनी को जो भी विरोध करता है उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है. अब तक ऐसे ही दर्जन भर कर्मियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.