उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेल मंत्री ने वर्चुअली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का किया उद्घाटन - दिल्ली-कोटद्वार सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है. सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन तीन मार्च से शुरू हो गया है.

Sidhbali Jan Shatabdi Express
Sidhbali Jan Shatabdi Express

By

Published : Mar 3, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 10:24 PM IST

कोटद्वार:दिल्ली-कोटद्वार के बीच बुधवार (तीन मार्च) से सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है. सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने वर्चुअली किया. जबकि, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन से ही सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.

सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का उद्घाटन

पढ़ें-रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया पूर्णागिरी जनशताब्दी को रवाना, जानिए रूट, टाइमिंग, स्टॉपेज

इस दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को भी सुचारू रूप से चलाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ वार्ता की जाएगी. गढ़वाल एक्सप्रेस और मंसूरी एक्सप्रेस को भी पहले की तरह चलाया जाएगा. किसी भी ट्रेन को कोटद्वार रेलवे स्टेशन से बंद नहीं किया जाएगा. कार्यक्रम में उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक नवीन गुलाटी, डीआर अमित अरुण प्रकाश, एसडीसीएम रेखा शर्मा, एडीआरएम एनएम सिंह भी मौजूद रहे.

सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस किराया सूची.

इस मौके पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के ट्रेन की मांग चल रही थी, जो आज पूरी हो गई. कोटद्वार-दिल्ली के बीच 15 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक पर बिजली की लाइन का कार्य बाकी है, उसकी भी रेल मंत्री ने घोषणा कर दी है. ये काम एक महीने के अंदर पूरा हो जाएगा.

Last Updated : Mar 3, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details