श्रीनगर: ऋषिकेश- कर्ण प्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य इन दिनों तेज गति से चल रहा है. रेल विकास निगम लिमिटेड ने जीएनटीआई मैदान और आईटीआई की भूमि का सीमांकन कर लिया है. निगम की ओर से जीएनटीआई मैदान बोर्ड लगाने के साथ-साथ घेर बाड़ करना शुरू कर दिया है. निगम के अनुसार 15 दिनों में सुरंग का कार्य शुरू हो जाएगा.
जल्द श्रीनगर में बनेगी रेलवे सुरंग, निर्माण कार्य की गति तेज - Rail Vikas Nigam Limited
ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल लाइन का कार्य इन दिनों तेज गति से चल रहा है. जिसके तहत रेल विकास निगम लिमिटेड ने जीएनटीआई मैदान ओर आईटीआई की भूमि का सीमांकन कर रहा है.
श्रीनगर
पढ़ें:पौड़ी के आशुतोष ने बिना कोचिंग के JEE मेन परीक्षा में हासिल की सफलता
रेलवे विकास निगम के डीजीएम पीपी बडोला ने बताया कि जल्द जीएनटीआई मैदान में सुरंग बनाने का कार्य शुरू होगा. इसके लिए टीम जल्द श्रीनगर आने वाली है. करीब 15 दिन के बाद कार्य शुरू हो जाएगा.