श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) के क्षतिग्रस्त स्टेडियम (broken stadium) के बनने की फिर से आस जगी है. इस स्टेडियम को बनाने के लिए रेलवे विकास निगम (Railway Development Corporation) ने हामी भर दी है. इसके अतिरिक्त रेलवे विकास निगम चौरास स्टेडियम को बनाने के साथ-साथ संपर्क मार्ग, स्टेडियम की सुरक्षा दीवार का भी निर्माण कराएगा.
इसके लिए रेलवे विकास निगम और गढ़वाल विवि के बीच सहमति (Agreement between Railway Development Corporation and Garhwal University) बन चुकी है. इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है. बता दें कि 2013 में आई भीषण आपदा ने केदारनाथ से लेकर श्रीनगर तक भयंकर तांडव मचाया था. इस आपदा में गढ़वाल विवि का चौरास स्टेडियम (Chauras Stadium) ओर चौरास जाने वाला संपर्क मार्ग बह गया था. जो आज तक नहीं बन सका. अब एक बार फिर इस स्टेडियम को बनाने की आस जगी है. स्टेडियम के ना होने से गढ़वाल केंद्रीय विवि में बड़ी खेल गतिविधियां ठप हो चुकी है. साथ में चौरास के लोगों को भी कई किलोमीटर दूर से चौरास के लिए जाना पड़ता है.