उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 25 खनन भंडारणों पर छापेमारी - खनन के स्टॉक पर छापेमारी कोटद्वार

कोटद्वार में अवैध खनन की लगातार आ रही शिकायतों पर डीएम पौड़ी के निर्देशों पर जिला प्रशासन की तीन टीमों ने कोटद्वार के उप खनिजों के 25 भंडारों पर छापेमारी की कार्रवाई की.

उप खनिजों के भंडारों पर छापेमारी

By

Published : Oct 13, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 3:05 PM IST

कोटद्वार:शहर में अवैध तरीके से संचालित हो रहे खनन के स्टॉक पर प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. तीन टीमों ने सुबह से देर शाम तक 25 खनन स्टॉकों पर ताबड़तोड़ छापामारी की गई. जिसमें 7 भंडारण को सीज कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफिया और भंडारण स्वामियों में हड़कंप मचा रहा.

उप खनिजों के भंडारों पर छापेमारी

कोटद्वार में अवैध खनन की लगातार आ रही शिकायतों पर डीएम पौड़ी एक्शन मोड में आ गये हैं. उनके निर्देशों पर जिला प्रशासन की तीन टीमों ने कोटद्वार के उप खनिजों के 25 भंडारों पर छापेमारीक की कार्रवाई की, जिसमें कई अवैध भंडारण भी पकड़े गए. जानकारी के अनुसार करीब 7 उप खनिज भंडारण सील कर दिए गए. छापेमारी के लिए पौड़ी, लैंसडाउन और कोटद्वार के एसडीएम की अगुवाई में 3 टीमें बनाई गई थी. जिसमें निगरानी के लिए एडीएम पौड़ी को लगाया गया था.

पढे़ं-दशहरा मेला: 55 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में तीनों टीमों ने कोटद्वार पहुंचकर बालासौड, हरसिंहपुर, जीवान्दपुर, शिवराजपुर, सिम्बलचौड़, बलभद्रपुर, नंदपुर, भूपदेवपुर, दिलीपपुर, देवरामपुर, पदमपुर सुखरौ, सिताबपुर, मानपुर, पदमपुर मोटाढांक, झंडीचौड़, हल्दुखाता में भंडारणों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जहां पूर्व में निरस्त भंडारण में स्टॉक और अवैध भंडारण पाए गए. वहीं, वैध भंडारण में भी स्टॉक से अधिक आरबीएम भंडारण मिला. निरीक्षण के दौरान पांच वैध और दो अवैध भंडारण को सील कर दिया गया. साथ ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजकर नीलामी की संस्तुति की गई.

Last Updated : Oct 13, 2019, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details