कोटद्वार:शहर में अवैध तरीके से संचालित हो रहे खनन के स्टॉक पर प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. तीन टीमों ने सुबह से देर शाम तक 25 खनन स्टॉकों पर ताबड़तोड़ छापामारी की गई. जिसमें 7 भंडारण को सीज कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफिया और भंडारण स्वामियों में हड़कंप मचा रहा.
कोटद्वार में अवैध खनन की लगातार आ रही शिकायतों पर डीएम पौड़ी एक्शन मोड में आ गये हैं. उनके निर्देशों पर जिला प्रशासन की तीन टीमों ने कोटद्वार के उप खनिजों के 25 भंडारों पर छापेमारीक की कार्रवाई की, जिसमें कई अवैध भंडारण भी पकड़े गए. जानकारी के अनुसार करीब 7 उप खनिज भंडारण सील कर दिए गए. छापेमारी के लिए पौड़ी, लैंसडाउन और कोटद्वार के एसडीएम की अगुवाई में 3 टीमें बनाई गई थी. जिसमें निगरानी के लिए एडीएम पौड़ी को लगाया गया था.