श्रीनगरः हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल ने आईआईसी इनोवेशन अवॉर्ड की घोषणा कर दी है. इसमें विवि के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक प्रो. डॉ. राहुल कुंवर सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
विवि के आईआईसी की ओर से छात्रों ओर शिक्षकों से 'वोकल फॉर लोकल' और नई सोच के साथ नई खोज को समाज लिए उपयोगी बनाने के लिए आवेदन मांगे गए थे. इसमें विशेषज्ञों की टीम के समक्ष आवेदकों ने ऑनलाइन प्रेजेंटेशन दिया.