उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवलगढ़ मंदिर के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रूबरू हुए छात्र-छात्राएं - देवलगढ़ मंदिर

पौड़ी के राठ महाविद्यालय पैठाणी के बीएड के छात्र-छात्राओं का एक दल प्रसिद्ध देवलगढ़ पहुंचा. जहां छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र और मंदिर के धार्मिक महत्व के साथ ही सांस्कृतिक महत्व की भी जानकारी ली.

pauri
देवलगढ़ मंदिर के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को जानने पहुंचे विद्यार्थी

By

Published : Oct 19, 2020, 7:19 AM IST

पौड़ी:देवलगढ़ मंदिर के धार्मिक महत्व के चलते यहां हर साल नवरात्रि में काफी भीड़ रहती थी. लेकिन इस साल कोरोना का संक्रमण होने के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. वहीं राठ महाविद्यालय पैठाणी के बीएड के छात्र-छात्राओं का एक दल प्रसिद्ध देवलगढ़ पहुंचा. जहां छात्रों ने मंदिर से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा की. ़

पढ़ें- नवरात्रि पर घंटी कारोबार को रफ्तार मिलने की उम्मीद, ये है परंपरा

दरअसल, बीते दिनों राठ महाविद्यालय पैठाणी के बीएड के छात्र-छात्राओं का एक दल शिक्षकों के नेतृत्व में प्रसिद्ध देवलगढ़ राजराजेश्वरी सिद्धपीठ पहुंचा जहां. उन्होंने मंदिर के धार्मिक महत्व के साथ- साथ ऐतिहासिक महत्व की जानकारी जुटाई.

मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कुंजिका प्रसाद उनियाल ने बताया कि समय- समय पर यहां विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को जानने के लिए पहुंचते हैं. कोरोना के इस दौर में लोगों की आवाजाही में काफी कमी देखने को मिली है. वहीं जो लोग यहां पहुंच रहे हैं उन्हें भी कोविड के नियमों का पालन करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details