श्रीनगर:एचएनबी यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल (Vice Chancellor Prof. Annpurna Nautiyal) ने विश्वविद्यालय की संयुक्त प्रवेश परीक्षा(University Joint Entrance Exam- CUET)के संबंध में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड है. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. आर्ट्स वर्ग के लिए एक ही प्रश्न पत्र होगा. इसके लिए समयावधि एक घंटा रखी गई है. क्वालीफाई करने के लिए कम से 35 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं, जबकि विज्ञान व कॉमर्स ग्रुप में 3-3 प्रश्न पत्र होंगे.
विवि की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में NCERT सिलेबस पर आधारित होंगे सवाल, होगी नेगेटिव मार्किंग - श्रीनगर लेटेस्ट हिंदी न्यूज
स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली सीयूईटी (विवि संयुक्त प्रवेश परीक्षा) 2022-23 में एनसीईआरटी सिलेबस के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे. प्रवेश परीक्षा के लिए एनटीए (National Testing Agency) ने उत्तराखंड में 11 केंद्र बनाए हैं. श्रीनगर में एनआईटी उत्तराखंड परीक्षा का केंद्र है.
प्रत्येक के लिए 45 मिनट की समयावधि तय की गई है. 50 सवालों में से 40 हल करने जरूरी हैं. प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है. गलत जवाब होने पर 1 नंबर काटा जाएगा. उन्होंने बताया कि एनटीए परीक्षा कराने के बाद मेरिट लिस्ट विवि को सौंप देगी. इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि छात्र जिस विषय या वर्ग के लिए आवेदन करेगा. उसको वह बदल नहीं सकेगा.
पढ़ें- CM धामी ने किया केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण, मजदूरों के साथ खिंचवाई फोटो
कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने बताया कि सीयूईटी (University Joint Entrance Exam) के माध्यम से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र कहीं भी परीक्षा में शामिल होकर किसी भी केंद्रीय विवि के लिए आवेदन कर सकता है. परीक्षा में शामिल होने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 6 मई है. उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए विवि ने सिलेबस मैपिंग कर एनटीए को दे दी है. विवि की मैपिंग को काफी सराहा गया है. बीएड, बीपीएड और एलएलबी जैसे कोर्सेज के लिए स्नातकोत्तर सीयूईटी परीक्षा होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 भाषाओं का विकल्प दिया गया है.