उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क तो बनी लेकिन अभी तक नहीं लगे साइन बोर्ड, वाहन चालकों पर मंडरा रहा खतरा - Public Works Department

कोटद्वार विधानसभा में सड़क बनाने का काम काफी समय पहले पूरा हो गया है. लेकिन सड़कों पर साइन बोर्ड, माइल स्टोन, रिफ्लेक्टर और रेडियम पट्टियां अभी तक नहीं लगाई गई हैं. जिसके चलते सड़कों पर दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं

सड़क तो बनी लेकिन अभी तक नहीं लगे साइन बोर्ड. दे रहे हादसों को न्यौता.

By

Published : Jun 26, 2019, 8:49 PM IST

कोटद्वार: लोक निर्माण विभाग द्वारा कोटद्वार विधानसभा में सड़क बनाने का काम काफी समय पहले पूरा हो गया है. लेकिन सड़कों पर साइन बोर्ड, माइल स्टोन, रिफ्लेक्टर और रेडियम पट्टियां अभी तक नहीं लगाई गई हैं. जिसके चलते बरसात के मौसम में सड़कों पर दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

जानकारी देते विधायक हरक सिंह रावत.

स्थानीय निवासी महेश नेगी का कहना है कि सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर रेडियम पट्टी, साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर जरूरी हैं, ताकी वाहन चालक वाहन चलाते समय सावधानी बरत सकें. वहीं बरसात के मौसम में सड़कें गीली हो जाती हैं और रिफ्लेक्टर, रेडियम पट्टी ना होने से वाहन चालकों को सड़क सही से नहीं दिख पाती. जिस कारण बरसात के मौसम में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है.

ये भी पढ़े:EMERGENCY@44: 'वो काली' आज भी सोने नहीं देती, याद कर सिहर उठते हैं पुनीत लाल

वहीं कोटद्वार विधायक हरक सिंह रावत का कहना है कि एनएच, पीडब्ल्यूडी ने जहां भी सड़कों का निर्माण किया है. उन सभी पर बोर्ड और रेडियम की पट्टी लगाई जाएंगी. ताकी बरसात में लोगों को दिक्कत ना हो. साथ ही बरसात से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी.

वहीं पूरे मामले पर लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के एई सुदेश बिंजोला ने बताया कि सड़कों का टेंडर अलग से होता है और साइन बोर्ड , रिप्लेक्टर , रेडियम पट्टी आदि का टेंडर अलग होता है. सड़कों की पेंटिंग पूरी कर ली गई है. रेडियम पट्टी और रिफ्लेक्टर के लिए स्टीमेट बनाकर सरकार को भेज दिया गया है. जैसे धन की स्वीकृति होगी बाकी के कार्य करवा दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details