श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर स्थित तोता घाटी लोगों के लिए परेशानी की सबब बनी हुई है. बीते पांच महीनों से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण तोता घाटी में यातायात सही तरीके से सुचारु नहीं हो पा रहा है. इस पूरे पेंच में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इस काम को पूरा करने में लोक निर्माण विभाग को काफी दिक्कत हो रही है. जिसके चलते लोक निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन से एक माह का और अतिरिक्त क्लोजर मांगा है.
जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को पहली बार लोक निर्माण विभाग ने तोता घाटी में सड़क को चौड़ा करने के लिए 14 दिनों का क्लोजर मांगा था. जिसके बाद क्लोजर का समय एक बार फिर बढ़ा, लेकिन सड़क पिछले पांच माह से यातायात के लिए पूर्ण रूप से खुल नहीं सकी. कभी पहाड़ी से दरकते पत्थरों के चलते सड़क नदी में समा जाती है तो कभी पहाड़ों की कटिंग करने में लोक निर्माण विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ता है.