श्रीनगरः महत्वाकांक्षी ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत एनएच-58 पर तोताघाटी के पास काम करना एनएच लोक निर्माण विभाग के लिए मुसीबत साबित हो रहा है. चार किलोमीटर के पैच में चट्टान होने के कारण सड़क चौड़ीकरण में विभाग के पसीने छूट रहे हैं. ऐसे में अब मजबूरन एचएच विभाग ने टिहरी जिला प्रशासन से कुछ दिनों के लिए एनएच- 58 पर आवाजाही बंद करने की इजाजत मांगी है. जिससे जल्द से जल्द इस पूरे पैच का काम पूरा किया जा सके.
दरअसल, श्रीनगर से ऋषिकेश के बीच हो रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तोताघाटी पैच एनएच लोक निर्माण विभाग के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर रहा है. ये पैच करीब 4 किलोमीटर का है. जहां पर चट्टान होने के कारण सड़क कटिंग में दिक्कतें आ रही है. अभी तक तोताघाटी में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में देरी हुई तो पूरा निर्माण कार्य तोताघाटी के चलते अधर में लटक सकता है.