उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में दो सालों से नहीं बने पीवीसी राशन कार्ड, लोगों को हो रही परेशानी

पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में करीब 6,680 राशन कार्ड धारकों के पीवीसी कार्ड नहीं बने हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

pvc-ration-card-not-made-in-srinagar-for-two-years
Srinagar

By

Published : Mar 25, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Mar 25, 2022, 7:14 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में पिछले दो सालों से अधिकांश लोगों को डिजिटल राशन कार्ड नहीं मिले हैं, जबकि उनके पुराने राशन कार्ड अब किसी काम के नहीं हैं. ऐसे में लोगों को राशन लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोरोनाकाल से पहले श्रीनगर से करीब 6,680 पीवीसी राशन कार्ड प्रिंट होने के लिए गए थे. लेकिन आज दो साल भी ये राशन कार्ड प्रिंट होकर नहीं आए, जिसे जरूरतमंदों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि श्रीनगर क्षेत्र से 9,250 राशन कार्ड धारक हैं, जिसमें से मात्र 2,570 को ही पीवीसी (प्लास्टिक कोटेड) राशन कार्ड मिले हैं. पीवीसी कार्ड मिलने में हो रही देरी को देखते हुए विभाग ने ऑनलाइन राशन कार्ड निकालने की सुविधा दी है. श्रीनगर के पूर्ति अधिकारी विजय डोभाल ने बताया कि उपभोक्ता https://rcmspds.uk.gov.in/ से राशनकार्ड की प्रति ले सकते हैं.

श्रीनगर में दो सालों से नहीं बने पीवीसी राशन कार्ड
पढ़ें-Petrol Diesel Price: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के श्रीनगर क्षेत्र के अंतगर्त नगर निगम श्रीनगर, विकास खंड खिर्सू सहित विकास खंड कोट और पौड़ी के आंशिक क्षेत्र हैं. यहां 31 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान हैं. इन दुकानों में 9,250 राशन कार्ड धारक पंजीकृत हैं. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने लगभग तीन साल पूर्व पुराने राशन कार्डों की जगह पीवीसी राशन कार्ड बनाने का काम शुरू किया था. 2019 तक 2,570 पीवीसी राशन कार्ड बनकर बंट भी गए, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कार्ड बनाने की प्रक्रिया रुक गई थी. पिछले दो साल से एक भी पीवीसी राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हो पाए हैं, जबकि उपभोक्ता राशनकार्ड की डिमांड कर रहे हैं.

खाद्य निरीक्षक विजय डोभाल के अनुसार 6,680 राशन कार्ड की पीडीएफ बनाकर मुख्यालय को भेजी जा चुकी है. जब तक कार्ड उपलब्ध नहीं होते हैं, तब तक उपभोक्ता ऑनलाइन राशन कार्ड का प्रिंट आउट ले सकते हैं. राशन कार्ड पब्लिक डोमेन में उपलब्ध हैं. इसके लिए उपभोक्ता को उत्तराखंड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के फूड सिक्योरिटी प्रोग्राम पोर्टल पर लिंक करना होगा. उपभोक्ता ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर विक्रेता की दुकान अथवा कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.

Last Updated : Mar 25, 2022, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details