उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर ढहा पुश्ता, मंडरा रहा हादसे का खतरा - embankment between Kotdwar-Dugadda road collapsed

कोटद्वार-दुगड्डा के बीच आमसौड़ के पास पुश्ता ढह गया. पुश्ता टूटने से वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है.

road collapsed
road collapsed

By

Published : Jun 25, 2021, 10:24 AM IST

कोटद्वार:एनएच-534 पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच आमसौड़ के पास डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बना पुश्ता धराशायी हो गया. पुश्ते के टूटने से अब वाहनों के आवाजाही में परेशानी हो रही है. पुश्ता टूटने से बरसात के मौसम में वाहन चालकों के सामने खतरा मंडराने लगा है.

इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग पुस्ते के ऊपर काली पॉलीथिन डालकर लीपापोती करने के जुटा हुआ है.

बता दें कि, वर्ष 2019 में भारी बारिश के कारण कोटद्वार-दुगड्डा के बीच सड़क का कुछ हिस्सा टूटकर खोह नदी में समा गया था. जिस कारण मार्ग बाधित हो गया था. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों ने वर्ष 2020 में इस जगह पर लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से पुश्ते का निर्माण किया था. जिससे सड़क चौड़ी हो सके. लेकिन ठेकेदार और विभाग की मिलीभगत के कारण यह पुश्ता एक वर्ष में ही धराशायी हो गया.

कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर ढहा पुश्ता.

पढ़ें:अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक घायल

एनएच विभाग के अवर अभियंता अरविंद जोशी ने कहा कि बीते साल जिस पुश्ते का निर्माण लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से हुआ था वह सुरक्षित है. जो पुस्ता बारिश के कारण टूटा है वह पुराना पुश्ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details