देहरादून/कोटद्वार: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले से देश गुस्से में है. देश के कई शहरों में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है. आक्रोशित जनता सरकार से मुंहतोड़ जवाब की मांग कर रही है. शनिवार को देहरादून के लैंसडाउन चौक पर भगवा रक्षा दल ने पाकिस्तान का पुतला फूंका.
पढ़ें-पुलवामा आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश, घटना के विरोध में बाजार बंद
भगवा रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ भी नारेबाजी की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. भगवा रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने कहा कि वे सीआरपीएफ के उन जवानों को नमन करते हैं, जो पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हैं. आज तक कश्मीर का कोई भी नेता न तो बम विस्फोट में मारा गया है न ही उन पर आतंकी हमले हुए हैं. उन्हें यकिन है कि इस कायराना हरकत में कश्मीर के आंतकवाद समर्थित नेताओं का भी हाथ है.