कोटद्वार: नगर निगम के वार्ड नंबर दो में निर्माणधीन रतनपुर-जीतपुर सड़क के निर्माण में विवाद पैदा हो गया. यहां भू-स्वामी सुखदेव प्रसाद भट्ट का आरोप है कि विश्वास में लिए बगैर उनके खेत में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. भू-स्वामी ने उप जिलाधिकारी से शिकायत भी की लेकिन, लोक निर्माण विभाग ने अभी भी सड़क का निर्माण जारी रखा है.
PWD पर बिना सीमांकन किए सड़क बनाने का आरोप, भू-स्वामी ने लिखा शिकायती पत्र - लोक निर्माण विभाग कोटद्वार
भू-स्वामी सुखदेव प्रसाद भट्ट का आरोप है कि विश्वास में लिए बगैर उनकी भूमि में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसे लेकर उन्होंने कई बार शिकायत की है लेकिन, अभी भी निर्माण कार्य जारी है.
कोटद्वार
पढ़ें-तो क्या नशे ने ले ली युवक की जान ? आस्थापथ पर मिला खून से लथपथ घायल
लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि इस सड़क निर्माण में कुछ लोग विवाद कर रहे थे. इसकी सूचना उप जिलाधिकारी को दी गई. उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार से जांच कर बताया कि भूमि सरकारी है. इस पर निर्माण कार्य हो सकता है.