उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठेकेदार की मनमानी से जनता परेशान, SDM ने कहा होगा चालान - पौड़ी सड़क पर भवन निर्माण की सामग्री

पौड़ी में कंडोलिया रोड पर ठेकेदार ने भवन निर्माण की सामग्री का ढेर लगा रखा है. ऐसे में किसी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है.

pauri news
ठेकेदार की मनमानी

By

Published : Nov 14, 2020, 1:31 PM IST

पौड़ीःकंडोलिया की ओर जाने वाले मोटर मार्ग पर बीते एक महीने से भवन निर्माण की सामग्री पड़ी हुई है. लेकिन ठेकेदार ने अभी तक हटाने की जहमत नहीं की है. इससे लगातार हादसे की आशंका बनी रहती है. इतना ही नहीं ठेकेदार की लापरवाही कभी भी लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है. वहीं, उप जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए चालान करने की बात कही है.

सड़क किनारे मलबा और भवन निर्माण सामग्री.

बता दें कि नियमानुसार निर्माण के लिए प्रयोग में लाई जा रही सामग्री को 24 घंटे के भीतर सड़क से हटाना होता है. लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते कंडोलिया जाने वाले मोटर मार्ग पर बीते एक महीने से यह सामग्री सड़क पर पड़ी हुई है. इससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों में रोष है.

ठेकेदार की लापरवाही से जनता परेशान.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन में घर आए दंपति ने शुरू की खेती, बंजर खेतों में ला दी रौनक

स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार मामले पर गंभीर नहीं हैं. ठेकेदार की ओर से रोजाना यहां पर निर्माण सामग्री को उतारा जा रहा है. इससे हादसे की आशंका बनी रहती है. वहीं, उप जिलाधिकारी एसएस राणा ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सारी निर्माण सामग्री को सड़क से हटाकर अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए जाएंगे. ऐसा नहीं करने पर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details