उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोट ब्लॉक में बन रहा सीता माता सर्किट, लोक न्यास समिति के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण - हाई कोर्ट के महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर

पौड़ी के कोट ब्लॉक में सीता माता सर्किट का निर्माण किया जा रहा है. रविवार को लोक न्यास समिति के अध्यक्ष ने सीता माता सर्किट का निरीक्षण किया.

Pauri Latest News
Pauri Latest News

By

Published : Feb 28, 2021, 4:00 PM IST

पौड़ी:जनपद पौड़ी के कोट ब्लॉक में बन रहे सीता माता सर्किट को लेकर सर्किट हाउस में हाई कोर्ट के महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) एसएन बाबुलकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में सीता माता सर्किट को धार्मिक पर्यटन और तीर्थाटन के रूप में विकसित करने के लिए समस्त अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया गया.

पर्यटन स्थल स्थल के रूप में विकसित होगा सीता माता सर्किट.

सीता माता लोक न्यास समिति के अध्यक्ष एसएन बाबुलकर ने कहा कि कोट ब्लॉक में बन रहे सीता माता सर्किट को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए उन्होंने निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से माता सीता लोक न्यास समिति का गठन किया गया है, जिसमें अन्य सदस्यों को भी जोड़ा जाना है. पूरा क्षेत्र धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रसिद्ध है.

पढ़ें- हरिद्वार में महानिर्वाणी अखाड़े ने की धर्मध्वजा की स्थापना, ध्वजा के नीचे संपन्न होंगे कुंभ कार्य

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जहां लक्ष्मण जी का मंदिर है वहीं, मां सीता ने इसी स्थान पर भू-समाधि ली थी. ऐसे में हर साल यहां पर मनसार मेले का आयोजन किया जाता है. वहीं, सीता माता सर्किट के निर्माण के बाद क्षेत्र का विकास तो होगा ही साथ ही स्थानिय लोगों को भी रोजगार मुहैय्या हो पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details