उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए चलाया जाएगा जन जागरुकता अभियान - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब पौड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जन जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने की जानकारी भी दी जाएगी.

public-awareness
आग के लिए जन जागरुकता अभियान.

By

Published : Jan 14, 2020, 6:34 PM IST

पौड़ी: जिले में सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय और कार्यालय में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए अब अग्निशमन यंत्र लगाए जाएंगे. इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जन जागरुकता अभियान चलाकर अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने की जानकारी भी दी जाएगी.

आग के लिए जन जागरुकता अभियान.

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पौड़ी के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में भी अग्निशमन यंत्र लगाए जाएंगे, जिससे आग लगने की घटना को बड़ी घटना में होने से रोका जा सके. पौड़ी जिले में बहुत से ऐसे विद्यालय हैं, जहां पर फायर वाहन नहीं पहुंच पाता है और आग लगने के दौरान काफी नुकसान हो जाता है. इसे देखते हुए अब सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में अग्निशमन यंत्रों को लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:देहरादून: लापता जवान की तलाश में जुटा रक्षा मंत्रालय, सीएम ने दी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से अब जल्द ही जिले में जन जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में अग्निशमन यंत्र लगाने के साथ-साथ उनके प्रयोग की जानकारी दी जाएगी. पौड़ी के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में भी अग्निशमन यंत्र लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा. आगजनी के दौरान बहुत से ऐसे विद्यालय हैं, जहां पर अग्निशमन वाहन नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे काफी नुकसान हो जाता है. इन यंत्रों के प्रयोग की पूरी जानकारी दी जाएगी, जिससे आगजनी के दौरान स्कूल के कर्मचारियों की मदद से आगजनी पर काबू पाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details