उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खर्च का ब्यौरा देने के लिए बुलाई गई प्रत्याशियों की बैठक, नदारद रहने वालों को भेजा गया नोटिस - नोडल अधिकारी

पौड़ी के जिला पंचायत सभागार में प्रत्याशियों के खर्चे का मिलान करवाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रेक्षकों की मौजूदगी में संबंधित नोडल अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में गढ़वाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत, कांग्रेस के मनीष खंडूड़ी, यूकेडी के शांति प्रसाद भट्ट और निर्दलीय विनोद प्रसाद नौटियाल के खर्चे के ब्यौरे का शैडो रजिस्टर से मिलान किया गया.

प्रत्याशियों के खर्च के ब्यौरे को लेकर की गई बैठक.

By

Published : Mar 30, 2019, 2:45 PM IST

पौड़ी: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के व्यय खर्च के ब्यौरे के मिलान के लिए पौड़ी जिला पंचायत सभागार में बैठक की गई. इस बैठक में प्रेक्षकों की टीम के साथ समस्त विधानसभाओं के नोडल अधिकारी, प्रबंधन एवं राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में सभी प्रत्याशियों के शैडो रजिस्टर का मिलान किया गया. सहायक नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में केवल 4 प्रत्याशियों के एजेंट ही मौजूद रहे. अन्य प्रत्याशियों को इस मामले में नोटिस भेज दिए गए हैं.


पौड़ी के जिला पंचायत सभागार में प्रत्याशियों के खर्चे का मिलान करवाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रेक्षकों की मौजूदगी में संबंधित नोडल अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में गढ़वाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत, कांग्रेस के मनीष खंडूड़ी, यूकेडी के शांति प्रसाद भट्ट और निर्दलीय विनोद प्रसाद नौटियाल के खर्चे के ब्यौरे का शैडो रजिस्टर से मिलान किया गया. वहीं जिन प्रत्याशियों के एजेंट नहीं थे, उनको नोटिस जारी किया गया है.

प्रत्याशियों के खर्च के ब्यौरे को लेकर की गई बैठक.


नोडल अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि लेखा टीम ने बैठक में पहुंचकर प्रत्याशियों के रजिस्टर अकाउंटिंग टीम और शैडो रजिस्टर का मिलान किया. उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया कि वे आचार संचिता को पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details