उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भक्तयाना के पास घाट पर कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार का विरोध

स्थानीय लोगों ने भक्तयाना श्रीयंत्र टापू के समीप बनाए गए कोविड घाट को लेकर रोष व्यक्त किया है. उन्होंने इस मामले में उपजिलाधिकारी श्रीनगर को ज्ञापन दिया है.

Srinagar
Srinagar

By

Published : May 22, 2021, 5:46 PM IST

श्रीनगर: भक्तयाना के पास घाट पर कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. भक्तयाना के बोर्ड मेम्बर की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी श्रीनगर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भक्तयाना स्थित घाट पर कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार पर आपत्ति दर्ज कराई.

पढ़ें-उत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

स्थानीय लोगों का कहना है कि भक्तयाना स्थित घाट पर कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार किया जा रहा है, जो नहीं होना चाहिए. उनका तर्क है कि घाट बस्ती के निकट है, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. कोरोना संक्रमितों के दाह संस्कार के लिए कहीं और जगह दी जानी चाहिए.

वहीं दूसरी तरफ खिर्सू ब्लॉक में कोरोना के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. शनिवार को खिर्सू ब्लॉक क्षेत्र में कोरोना के 42 नए मामले मिले हैं. बीते दो दिन के अंदर बेस हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हॉस्पिटल में अभी 102 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें से 25 मरीज आईसीयू वार्ड में हैं और 65 ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details