कोटद्वार: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की उत्तराखंड शाखा पौड़ी ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में कर्मचारियों ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर नजीबाबाद चौक से ऑडिटोरियम तक रैली निकाली. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था सभी शिक्षक कर्मचारियों का अधिकार है. वह बुढ़ापे तक पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होने तक संघर्ष करते रहेंगे.
राज्य के कर्मचारियों ने राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में एकत्रित होकर एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने की मांग की. कर्मचारियों ने कहा कि 1 अप्रैल 2005 से शिक्षकों और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर शेयर बाजार आधारित है न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस लागू कर दिया गया, इसके विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जो सरकार पुरानी पेंशन बहाल करेगी वही देश में राज करेगी.
पढ़ें-कोरोना का बढ़ रहा खतरा : केंद्रीय मंत्रिमंडल के सचिव 11 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक