उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन को बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने निकाली रैली - Kotdwar latest news

कोटद्वार में पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.

protest on restoration of old pension in Kotdwar
कर्मचारियों ने निकाली रैली

By

Published : Apr 2, 2021, 3:34 PM IST

कोटद्वार: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की उत्तराखंड शाखा पौड़ी ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में कर्मचारियों ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर नजीबाबाद चौक से ऑडिटोरियम तक रैली निकाली. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था सभी शिक्षक कर्मचारियों का अधिकार है. वह बुढ़ापे तक पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होने तक संघर्ष करते रहेंगे.

पुरानी पेंशन को बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने निकाली रैली

राज्य के कर्मचारियों ने राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में एकत्रित होकर एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने की मांग की. कर्मचारियों ने कहा कि 1 अप्रैल 2005 से शिक्षकों और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर शेयर बाजार आधारित है न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस लागू कर दिया गया, इसके विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जो सरकार पुरानी पेंशन बहाल करेगी वही देश में राज करेगी.

पढ़ें-कोरोना का बढ़ रहा खतरा : केंद्रीय मंत्रिमंडल के सचिव 11 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक


सन्त सिंह रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर हमारा प्रयास काफी लंबे समय से चल रहा है. काफी हद तक हमें अच्छी सफलता भी प्राप्त हुई है. हम लगातार जितने भी नए कर्मचारी हैं जो 2005 के बाद सर्विस पर लगे हैं उनकी पुरानी पेंशन की बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जहां-जहां भी हमने कर्मचारी से संपर्क किया है, वहां पर हम उन पुराने साथियों को भी जोड़ रहे हैं, जो पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे हैं.

पढ़ें-पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के करीबी दायित्वधारी होंगे पैदल, तैयारी में जुटी तीरथ सरकार

हमारी सरकार की यही मांग है कि जो हमारी पुरानी पेंशन पहले से चली आ रही है, इसे 2005 के बाद क्यों बंद किया गया. जबकि एक कर्मचारी 19 और 20 साल की उम्र में सरकारी सेवा में लगता है, 30 से 35 साल सरकार और जनता को सेवा देकर रिटायर होता है, रिटायर होने के बाद किसके सहारे जियेगा जब उसकी पेंशन ही नहीं रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details