श्रीनगर: संयुक्त अस्पताल में आज 28 मार्च आउट सोर्स कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. कर्मचारी इस बात से खफा हैं कि उन्हें 31 मार्च के बाद से हटा दिया जाएगा. गुस्साए कर्मिचारियों ने जे अस्पताल प्रबंधन और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर अगर उन्हें हटाया जाता है तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.
बता दें दो साल पूर्व प्रदेश में कोविड के मामलों में वृद्धि के बाद बड़ी संख्या में अस्पतालों में कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए आउट सोर्स के जरिेए कुछ नियुक्ति की गई थीं. अब इन कर्मियों का विभाग के साथ 31 मार्च को बांड खत्म होने जा रहा है. इसी डर से कर्मी अब हड़ताल पर बैठ गए हैं.