पौड़ी:कुछ समय पहले उधम सिंह नगर में पूर्व अपर जिलाधिकारी ने मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों के साथ अभद्रता की थी. जिसके बाद से सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं. मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ की ओर से बीते 16 दिसंबर को एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उधम सिंह नगर में कार्यरत कर्मचारियों के पक्ष में 17 और 18 तारीक को सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर इसका विरोध करेंगे. जिसके बाद आज पौड़ी में भी मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया.
मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जसपाल रावत ने बताया कि जिस तरह से उधम सिंह नगर में मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी इतने दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन शासन- प्रशासन है कि इनकी सुध लेने को तैयार नहीं है.