उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सैनिकों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी, वेतन विसंगतियों को लेकर हैं आंदोलनरत - पूर्व सैनिक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर

श्रीनगर में पूर्व सैनिकों ने गौरव सेनानी के बैनर तले वन रैंक, वन पेंशन की विसंगतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिकों ने कहा कि यदि ओआरओपी से संबंधित विसंगतियों को दूर नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे. साथ ही लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

पूर्व सैनिकों ने लोक सभा चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी
पूर्व सैनिकों ने लोक सभा चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

By

Published : Apr 19, 2023, 12:06 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:47 PM IST

पूर्व सैनिकों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

श्रीनगर: वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी) में विसंगतियों के विरोध में गौरव सेनानी संगठन के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने श्रीनगर में रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कहा कि ओआरओपी की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर में आंदोलन कर रहे पूर्व सैनिकों को उनका खुला समर्थन है. उन्होंने कहा कि अगर 2024 से पूर्व सैनिकों की मांगें नहीं मानी गई, तो लोकसभा की पांचों सीटों पर लोकसभा चुनावों का विरोध किया जाएगा. इस दौरान श्रीनगर में पौड़ी, टिहरी, चमोली से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक केंद्र सरकार का विरोध करने के लिए पहुंचे हुए थे.

ओआरओपी में विसंगतियों को दूर करने की मांग: गोला पार्क में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिकों ने कहा कि ओआरओपी में कई तरह की विसंगतियां हैं, जिससे पूर्व सैनिकों के सामने दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने पेंशन की विसंगति को दूर करने सहित 2016 के बाद पेंशन पाने वाले पूर्व सैनिकों को भी ओआरओपी का लाभ दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा यदि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो पूर्व सैनिक जगह-जगह आंदोलन व धरना प्रदर्शन के लिए विवश होंगे.
यह भी पढ़ें: सैन्य धाम को लेकर सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

आंदोलन की दी चेतावनी: गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सिलोडी ने कहा कि पूर्व सैनिक लंबे समय से आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं. लेकिन सैनिकों की मांग नहीं मानी जा रही है. ऐसे हालात में अब पूर्व सैनिक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. पूर्व सैनिक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अगर सैनिकों की मांग नहीं मानी जाती है तो राज्य के पूर्व सैनिक लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

Last Updated : May 16, 2023, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details