उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में कांग्रेसियों ने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का किया विरोध, दिखाए काले झंडे - कोटद्वार महाविद्यालय वार्षिकोत्सव

पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेंं वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसी दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को काफी देर तक पुलिस हिरासत में रखा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 7:56 PM IST

कोटद्वार में कांग्रेसियों ने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का किया विरोध

कोटद्वार: डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण उपस्थित रहीं. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया. साथ ही कोटद्वार महाविद्यालय के छात्र संघ द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को कॉलेज के विकास से संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिससे विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कांग्रेस विजय रावत ने बताया कि उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है. उत्तराखंड वित्त मंत्री द्वारा सड़कों पर युवाओं के साथ मारपीट की जा रही है. ऐसे मंत्री को तत्काल उत्तराखंड सरकार से बर्खास्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा की शिक्षा एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जो हमें अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करता है. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया गया है.
ये भी पढ़ें:Chardham Yatra 2023: केदारनाथ पहुंच रहे तीर्थयात्री महंगाई से परेशान, दोगुने दामों पर मिल रहे घोड़े-खच्चर, होटल रेट बजट से बाहर

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि शिक्षा एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जो हमें अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करता है. साथ ही हमें विकास और प्रगति की ओर ले जाता है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान के बल पर हम अपने समाज को एक बेहतर और उन्नत भविष्य की ओर ले जा सकते हैं. महाविद्यालय कोटद्वार के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार, डाॅ देवेन्द्र चौहान, डॉ मनीष कुमार, छात्र संघ के अध्यक्ष अंकुश घिडियाल, सचिन शुभम सुयाल आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:Chardham Yatra 2023: केदार धाम में ज्यादा बीमार हो रहे श्रद्धालु, यमुनोत्री धाम में सबसे अधिक हेल्थ स्क्रीनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details